/anm-hindi/media/media_files/2025/08/31/myanmar-general-and-modi-2025-08-31-18-53-21.jpg)
Myanmar General and modi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चीन के तियानजिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार गणराज्य के वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलिंग के साथ बैठक की। जानकारी के मुताबिक, वहीं इसे लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी वक्तव्य में कहा गया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से इतर म्यांमार के राज्य सुरक्षा एवं शांति आयोग के अध्यक्ष वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपनी पड़ोसी प्रथम, एक्ट ईस्ट और हिंद-प्रशांत नीतियों के तहत म्यांमार के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और विकास साझेदारी, रक्षा एवं सुरक्षा, सीमा प्रबंधन और सीमा व्यापार सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर आगे की रणनीति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि म्यांमार में आगामी चुनाव सभी हितधारकों को शामिल करते हुए निष्पक्ष और समावेशी तरीके से संपन्न होंगे। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत म्यांमार के नेतृत्व और स्वामित्व वाली शांति प्रक्रिया का समर्थन करता है, जिसके लिए शांतिपूर्ण बातचीत और परामर्श ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।
#WATCH | Tianjin, China: Prime Minister Narendra Modi holds a meeting with Min Aung Hlaing, Senior General of the Republic of the Union of Myanmar
— ANI (@ANI) August 31, 2025
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/QboA9kwVmc
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)