/anm-hindi/media/media_files/2025/07/04/pm-modi-2025-07-04-11-12-12.jpg)
pm modi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री मोदी अपने पांच देशों के दौरे के दूसरे चरण में आज त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने पर पीएम मोदी का झाल-तासे और ढोल मंझीरे के साथ देशी अंदाज में भोजपुरी चौताल गाकर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी इस तरह देशी अंदाज में अपना स्वागत देखकर वशीभूत हो गए। पीएम मोदी ने इसे दोनों देशों के बीच का सांस्कृतिक जुड़ाव करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया में कहीं और नहीं है।
The Cultural moorings are evident in Trinidad & Tobago
— Anand Narasimhan🇮🇳 (@AnchorAnandN) July 4, 2025
PM lands in Port of Spain to a historic welcome.
In an unprecedented gesture, he was welcomed by PM Kamala Persad Bissessar and the entire cabinet of Trinidad & Tobago. 38 Ministers and 4 MPs were at the airport to receive… pic.twitter.com/8x5EVred7A