New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/04/modi-gave-a-gift-to-kamala-2025-07-04-12-20-47.jpg)
Modi gave a gift to Kamala
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पांच देशों के विदेश दौरे पर हैं। गुरुवार को वे त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे। जहां भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक, इसके साथ ही पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के निमंत्रण पर रात्रिभोज में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पीएम कमला को बेहद खास तोहफा भी दिया। इसके अलावा पीएम मोदी ने भारत को जानिए क्विज के विजेता युवाओं से भी मुलाकात की।
PM Modi's gift to PM of Trinidad & Tobago: Holy water from Mahakumbh, replica of Ram Mandir
— ANI Digital (@ani_digital) July 4, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/3IQw5pjzGq#India#PMNarendraModi#TrinidadandTobago#Mahakumbhpic.twitter.com/Tdlr4Hvgun