/anm-hindi/media/media_files/2024/12/04/X0T4MYY27GeHBVES1l99.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बांग्लादेश में लगातार हिंसा जारी है। शांतिप्रिय हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों पर कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा हमले किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस बार बांग्लादेश के ठाकुरगांव में हिंदुओं पर फिर से हमला हुआ है। हाल ही में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी के बाद आचार्य सुशील आर्य की रिहाई की मांग को लेकर ठाकुरगांव में शांतिपूर्ण मानव श्रृंखला बनाई गई थी। ठाकुरगांव में शांतिपूर्ण विरोध कार्यक्रम पर हुए हमले के दौरान उन्हें बचाने के दौरान एक इस्कॉन सदस्य घायल हो गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
Acharya Sushil Arya , Recently, after the arrest of Chinmoy Krishna Das, a peaceful human chain took place in Thakurgaon demanding his release.While rescuing an ISKCON member during an attack on a peaceful protest program in Thakurgaon, he was injured.#SaveBangladeshiHinduspic.twitter.com/OsPbQJzxPp
— Nil 🪷🕉️🔱 (@Nilsavehindus) December 3, 2024