/anm-hindi/media/media_files/2025/10/18/pakistan-afghanistan-war-2025-10-18-19-37-14.jpg)
Pakistan Afghanistan war
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान ने शनिवार को अफगानिस्तान की सीमा के भीतर एक और हवाई हमला किया है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान का दावा है कि इस ऑपरेशन में दर्जनों तालिबानी लड़ाकों को मार गिराया गया है और हमला आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया।
यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब पाकिस्तान और तालिबान शासित अफगान सरकार के बीच दोहा में प्रस्तावित वार्ता और संघर्ष विराम की प्रक्रिया चल रही थी। अब इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव और गहराने की आशंका जताई जा रही है।
🇵🇰 ⚔️ 🇦🇫 🔥
— Front Povs (@PovsFront) October 17, 2025
☠️
Pakistan fighter jets have once again conducted airstrikes just moments ago in Argun and Barmal districts of Paktika province, Afghanistan.#pakvsafghanistan#PAF#AirStrikes#ttp#PakistanAfganistanWar#Taliban#DurandLinepic.twitter.com/fPPVELz05y
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)