पाकिस्तान आतंकवाद की कर रहा है फंडिंग

एफएटीएफ ने राज्य प्रायोजित आतंकवाद को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देते हुए पाकिस्तान पर सख्त दृष्टि रखी है। एफएटीएफ ने रिपोर्ट के आधार पर पाकिस्तान की निगरानी बढ़ाने को कहा है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Pakistan is funding terrorism

Pakistan is funding terrorism

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की जुलाई 2025 की हालिया रिपोर्ट ने पाकिस्तान के राज्य प्रायोजित आतंकवाद की कलई खोल दी है।

एफएटीएफ की इस रिपोर्ट से भारत  का वह दावा और अधिक मजबूत हुआ है, जिसमें वह पाकिस्तान में सरकार और सेना द्वारा आतंकियों को पोषित करने का आरोप लगाता रहा है। एफएटीएफ ने राज्य प्रायोजित आतंकवाद को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देते हुए पाकिस्तान पर सख्त दृष्टि रखी है। एफएटीएफ ने रिपोर्ट के आधार पर पाकिस्तान की निगरानी बढ़ाने को कहा है। 

इसके साथ ही पाकिस्तान द्वारा राज्य प्रायोजित आतंकवाद की पुष्टि भी हुई है। रिपोर्ट ने इस तथ्य को पुर्नस्थापित किया है कि कुछ आतंकवादी संगठन आज भी कई राज्यों, विशिष्ट रूप से पाकिस्तान से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष समर्थन प्राप्त कर रहे हैं। इसमें वित्तीय सहायता से लेकर लॉजिस्टिक सह और भी अनेक सहयोग के रूप में सुविधाएं शामिल हैं।