Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/17/a4IRuHbRL48CJBOkL4Zp.jpg)
Pakistan does not control a large part of Balochistan
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पाकिस्तान का नक्शा अब बदलने की कगार पर है। बलूचिस्तान में हालात तेज़ी से उसके खिलाफ़ करवट ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मीर यार बलोच समेत कई बड़े बलोच नेताओं ने खुलकर आज़ादी का ऐलान कर दिया है और इसके लिए उन्होंने भारत और संयुक्त राष्ट्र से खुला समर्थन और मान्यता मांगी है।
जानकारी के मुताबिक इसी बीच हुआ है एक विस्फोटक खुलासा... बलोच अमेरिकी कांग्रेस के महासचिव रज्जाक बलोच ने कहा है कि अब पाकिस्तानी अधिकारियों का बलूचिस्तान के बड़े हिस्सों पर कोई कंट्रोल नहीं बचा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)