New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/17/gklHiYeLaMrGudz5Jspj.jpg)
New victim of target killing in Pakistan
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान के आतंकी और जमीयत उलेमा ए इस्लाम के नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की क्वेटा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पाकिस्तान में हाल के समय में कई आतंकियों की अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या की गई है। अब उस कड़ी में अब्दुल बाकी नूरजई का नाम भी जुड़ गया है। नूरजई को साल 2023 में जम्मू कश्मीर के राजौरी के डांगरी में हिंदुओं पर हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)