/anm-hindi/media/media_files/2025/10/20/hong-kong-airport-2025-10-20-13-17-51.jpg)
Hong Kong airport
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चीन से एक अहम खबर आ रही है, जहाँ हांगकांग हवाई अड्डे पर आज एक बड़ा हवाई हादसा हुआ। यह हादसा उस समय हुआ जब एक मालवाहक विमान हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसलकर समुद्र में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक दल के चार सदस्यों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Emirates SkyCargo Boeing 747 operated by Air ACT Veers Off Hong Kong Runway, Kills Two Airport Workers. https://t.co/PtDhbc3mWjpic.twitter.com/K04hv5OVh4
— Turbine Traveller (@Turbinetraveler) October 20, 2025
बता दें कि यह बोइंग 747 कार्गो विमान तुर्किय की एसीटी एयरलाइंस द्वारा उड़ाया जा रहा था और दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डीडब्ल्यूसी) से उड़ान भरकर हांगकांग पहुंचा था। यह विमान एमिरेट्स एयरलाइंस से वेट लीज पर लिया गया था, यानी विमान के साथ पायलट, क्रू, मेंटेनेंस और बीमा भी एसीटी एयरलाइंस ही संभाल रही थी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)