स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसी के चलते Tesla जैसी ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कंपनी भी भारत का रुख कर रही हैं। टेस्ला ने भारत में अपनी एंट्री की तैयारियां पूरी कर ली हैं। हाल ही में कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में पहला शोरूम खोलने के लिए डील फाइनल की है, जिससे यह लगभग तय हो गया है कि Tesla जल्द ही भारतीय बाजार में उतरने वाली है। हालांकि, इस पर अब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। हाल ही में जेएलडब्ल्यू (JSW) ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने टेस्ला की एंट्री पर एक बड़ा बयान दिया है। JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने टेस्ला की एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियां, खासकर टाटा और महिंद्रा, Tesla से कहीं आगे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "Elon Musk यहां नहीं हैं, वे अमेरिका में हैं। हम भारतीय यहां हैं। वे वह नहीं बना सकते जो टाटा और महिंद्रा कर सकता है।