/anm-hindi/media/media_files/2025/01/20/YAS6JwBbQKcUO5kgeAUM.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वॉशिंगटन डीसी में रविवार को ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय और क्वाड से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
Good to meet with FM Takeshi Iwaya of Japan.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 19, 2025
Reviewed the progress in our bilateral cooperation. Also discussed developments pertaining to Quad.
🇮🇳 🇯🇵 pic.twitter.com/DLoLyOGdeA
जानकारी के मुताबिक, इसके बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा कि वॉशिंगटन डीसी में क्वाड के सहयोगी विदेश मंत्री सीनेटर वोंग से मिलकर प्रसन्नता हुई। इसके बाद उन्होंने जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की।
Delighted to meet FM @SenatorWong, a Quad colleague, in Washington DC today.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 19, 2025
As always, enjoyed our discussion on the state of the world.
🇮🇳 🇦🇺 pic.twitter.com/k1jcap357l