New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/15/K3tk7ewEYgF2AA5Znjds.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बड़ा संदेश देते हुए कहा कि उन्होंने नॉर्वे के वित्त मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "आज नॉर्वे के वित्त मंत्री और म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के आगामी अध्यक्ष के साथ बैठक शुरू हुई। उभरते वैश्विक सुरक्षा ढांचे पर उपयोगी आदान-प्रदान हुआ।"
EAM Dr S Jaishankar tweets, "Started the day today meeting Norwegian Finance Minister and incoming chair of Munich Security Conference. A useful exchange on the evolving global security architecture." pic.twitter.com/BwYrdpxLnV
— ANI (@ANI) February 15, 2025