खामनेई ने इस्राइल को दी चेतावनी!

ईरान और इस्राइल में चल रहे संघर्ष के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने बुधवार को देश को संबोधित किया। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने कहा कि, इस्राइल ने ईरान पर हमला करके बड़ी गलती की है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Khamenei

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ईरान और इस्राइल में चल रहे संघर्ष के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने बुधवार को देश को संबोधित किया। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने कहा कि, इस्राइल ने ईरान पर हमला करके बड़ी गलती की है। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि ईरान कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा। खामनेई ने इस्राइल को चेतावनी देते हुए कहा कि, इस्राइली शासन को यह जान लेना चाहिए कि हिट-एंड-रन का युग खत्म हो गया है। उन्हें उनके अपराध की सजा मिलेगी। इसके साथ ही उनकी ओर से कहा गया है कि ईरान आत्मसमर्पण नहीं करेगा। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात ईरानी को चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था।