स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका की ओर से तीन परमाणु ठिकानों पर हमलों के बाद ईरान ने पहला बयान जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, ईरान का कहना है कि उसकी न्यूक्लियर साइट्स को कोई नुकसान नहीं हुई है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। साथ ही रेडिएशन लीक के खतरे से भी इनकार किया गया है। ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था (AEOI) ने रविवार को अमेरिकी हवाई हमलों के बाद देश के प्रमुख परमाणु ठिकानों पर किसी भी तरह के रेडिएशन लीक के खतरे से इनकार किया है। ईरान की सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।