Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/tsSY9hQqInaGZ0h9xTPS.jpg)
Indian flag hoisted in POK
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: POK के रावलकोट में भारतीय झंडा फहराया गया। तिरंगा पाकिस्तानी सेना और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान फहराया गया। इस घटा से तिलमिलाए पाकिस्तान ने RAW को दोषी ठहराया। अन्यायपूर्ण करों को लेकर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ पीओके में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव भी किया।
Look at the Indian flag being raised by the crowd in Rawalkot, PoK
— Lakshay Mehta (@lakshaymehta31) May 10, 2024
Not much time left now, soon India will take PoK back from pakistan 🔥🔥 pic.twitter.com/OIeTrPInpC
पीओके के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान में लोगों के पास खाना नहीं है, आटा-दाल नहीं है और बिजली कटौती चरम पर है। चारों तरफ भुखमरी फैली है और लोग लोग मर रहे हैं।