New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/29/i1N6IBUJ27LK7c6gePDL.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत-कनाडा के बीच जारी कूटनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कनाडा में हुए चुनावों में भारत के हस्तक्षेप के आरोपों को विदेश मंत्रालय ने खारिज किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारा इससे कोई संबंध नहीं है। कनाडाई आयोग ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत ने संघीय चुनाव में तीन राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को गुप्त वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रॉक्सी एजेंटों का इस्तेमाल किया।
India’s comments on a Canadian Commission’s report:
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 28, 2025
🔗 https://t.co/MksX55h7krpic.twitter.com/58jzrx1X9P