/anm-hindi/media/media_files/2025/09/23/israel-palestine-2025-09-23-11-09-30.jpg)
israel-palestine
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फलस्तीन के गाज़ा और वेस्ट बैंक में इस्राइल द्वारा किए जा रहे हमलों के बीच, कट्टरपंथी संगठन हमास से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, हमास ने रविवार को तीन फलस्तीनी नागरिकों को सरेआम सड़क पर मार डाला। इन लोगों पर इस्राइल की मदद करने का आरोप लगाया गया था।
हमास से जुड़े टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन व्यक्ति सड़क पर घुटनों के बल बैठे हैं, उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और पीछे तीन बंदूकधारी ऑटोमैटिक हथियारों के साथ खड़े हैं। इस दौरान एक बंदूकधारी व्यक्ति अरबी में तीनों की मौत का आदेश पढ़ता है।
And here is the horrifying video of Hamas’ public execution of Palestinians accused of “collaborating” with Israel. I edited out the part where they are shot point blank. pic.twitter.com/h5QJ4he3sW
— Jotam Confino (@mrconfino) September 22, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)