एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पाकिस्तान सरकार द्वारा बलूचिस्तान क्षेत्र से लोगों को जबरन गायब करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक एक मानवाधिकार संस्था ने पाकिस्तान के इस कृत्य को "मानवता के विरुद्ध अपराध" बताया है। बलूच नेशनल मूवमेंट के मानवाधिकार विभाग, 'पांक' ने सोमवार को खुलासा किया कि, पाकिस्तानी सेना ने सात और बलूचों को जबरन गायब कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक मस्तुंग के किल्ली शेखान इलाके के निवासी वजीर खान के बेटे वकास बलूच को रविवार को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जबरन हिरासत में लिया। मई महीने में ऐसी घटना कई बार हो चुकी है।