एक दिन में 2 बार कांपी धरती!

फिलिपींस के दक्षिणी हिस्से में आज दूसरी बार फिर धरती जोर से कांपी है। जानकारी के मुताबिक, देश के भूकंप वैज्ञानिकों ने बताया कि शुक्रवार को तट से दूर समुद्र में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
earthquake

Philippine Earthquake

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फिलिपींस के दक्षिणी हिस्से में आज दूसरी बार फिर धरती जोर से कांपी है। जानकारी के मुताबिक, देश के भूकंप वैज्ञानिकों ने बताया कि शुक्रवार को तट से दूर समुद्र में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। यह वही इलाका है जहां आज सुबह 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इस बार भी भूकंप का केंद्र समुद्र के अंदर दक्षिणी फिलिपींस के पास था। बता दें कि फिलिपींस 'पैसिफिक रिंग ऑफ फायर' पर बसा है, यह ऐसा इलाका है जहां अक्सर ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप आते रहते हैं। इस वजह से देश में भूकंप आना आम बात है, लेकिन 6.9 तीव्रता के झटके को गंभीर माना जाता है।