स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान में बुधवार सुबह-सुबह 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। जानकारी के मुताबिक, इसकी तीव्रता इतनी तेज थी कि इसका असर भारत के कई इलाकों में महसूस किया गया। उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में धरती में कंपन्न महसूस किया गया। हालांकि, इसका सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान और तजाकिस्तान में रहा। माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'एक्स' पर कुछ लोगों ने दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही।