/anm-hindi/media/media_files/2025/09/22/donald-trump-2025-09-22-11-29-26.jpg)
donald trump
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूढ़िवादी कार्यकर्ता चार्ली किर्क की स्मृति में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए एरिजोना पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को एक साथ बैठे देखा गया। दोनों को समारोह के दौरान एक निजी सुइट में बातचीत करते हुए भी देखा गया।
🚨#BREAKING: Watch as President Donald Trump arrives in Arizona, stepping off Air Force One and making his way to attend Charlie Kirk’s memorial pic.twitter.com/DV8wk0Gvet
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) September 21, 2025
व्हाइट हाउस के एक सोशल मीडिया अकाउंट ने भी उनकी इस मुलाकात को उजागर किया। वहीं, एलन मस्क ने भी ट्रंप के साथ एक तस्वीर एक्स पर साझा की और उस पर लिखा- 'For Charlie' मई में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के बाद यह मस्क और ट्रंप की पहली सार्वजनिक मुलाकात थी। इसके अलावा, मस्क ने एक्स पर स्टेडियम का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'यहां हर सीट खचाखच भरी हुई है। चार्ली किर्क को सम्मान देने के लिए यहां आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।'
President Trump and the White House team have arrived in Glendale, Arizona…
— Dan Scavino Jr.🇺🇸🦅 (@DanScavino) September 21, 2025
WE ARE CHARLIE!!! 🇺🇸🦅 pic.twitter.com/LnIP5n2g3q
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)