बाढ़-आपदाओं से तबाही

साल 2025 का मानसून दक्षिण एशिया के लिए बड़ी चेतावनी बनकर आया है। भारत, बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान में जून से अब तक बाढ़-भूस्खलन के कारण 3,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
floods

floods

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साल 2025 का मानसून दक्षिण एशिया के लिए बड़ी चेतावनी बनकर आया है। भारत, बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान में जून से अब तक बाढ़-भूस्खलन के कारण 3,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। जानकारी के मुताबिक करोड़ों घर जलमग्न हुए, फसलें नष्ट हो गईं और सड़क, बिजली ढांचों की तबाही हुई। एशियाई आपदा तैयारी केंद्र (एडीपीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि मानवजनित जलवायु परिवर्तन, अनियोजित शहरीकरण और कमजोर आपदा तैयारी का मिला-जुला परिणाम है।