/anm-hindi/media/media_files/qAT6pD0HYamjrrRGEysY.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर इजरायल की सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा के लिए उनका देश मजबूती से खड़े है। उन्होंने इजरायल पर ईरान के हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। स्टार्मर के ऑफिस के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री किएर ने मंगलवार को नेतन्याहू से बात की और दोनों नेताओं ने मिडिल ईस्ट में बिगड़ते हालात को लेकर चर्चा की है।
क्या हम तीसरे विश्व युद्ध में प्रवेश करने वाले हैं??
— ANM News (@AnmNews) October 2, 2024
(Are we about to enter World War III?)#WorldWarIII#bombattacked#Attacked#Iran#Israelpic.twitter.com/lxEeV49Y6h
स्टार्मर ने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला से भी बात की और उन्होंने लेबनान और गाजा दोनों में युद्ध विराम की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि वह साझेदारों के साथ मिलकर काम करेंगे और तनाव कम करने तथा कूटनीतिक समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। वहीं, ब्रिटेन के रक्षा सचिव जॉन हीली ने कहा कि ब्रिटिश सेना ने इजरायल के खिलाफ ईरान के मिसाइल हमले से उत्पन्न स्थिति को और अधिक बिगड़ने से रोकने में भूमिका निभाई है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा कि ब्रिटिश सेना ने आज शाम मिडिल ईस्ट में संभावित स्थिति को रोकने के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाई है।