New Update
/anm-hindi/media/media_files/IJvAPQcYlRLGDYCPMIyD.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बांग्लादेश जल रहा है। बांग्लादेश के हिंदू परिवार डरे हुए हैं। इस बार बांग्लादेश की हिंसा की निशानियां दूर अमेरिका तक पहुंच गईं। बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों ने आज न्यूयॉर्क में बांग्लादेश दूतावास में प्रवेश किया। फिर उन्होंने बांग्लादेश दूतावास की दीवार पर टंगी बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर हटा दी। ऐसे कुछ दृश्य पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। लेकिन इस वीडियो की सच्चाई एएनएम न्यूज़ पुष्टि नहीं करती है।
Bangladeshi protestors storm the Bangladesh consulate in New York and force down the portrait of Mujib pic.twitter.com/ziFbj0TiqH
— Journalist V (@OnTheNewsBeat) August 6, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)