New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/19/0qKRlbNdsqGp3h4DYS3C.jpg)
Balochistan rocked by massive explosion
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बलूचिस्तान एक बार फिर भीषण विस्फोट से दहल उठा है। जानकारी के मुताबिक आज बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला के गुलिस्तान इलाके में एक कार विस्फोट में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक विस्फोट का मुख्य निशाना फैजुल्लाह ग़बीज़ई नाम का एक स्थानीय नेता था। विस्फोट के समय वह इलाके में ही मौजूद था। जानकारी के मुताबिक उसके एक अंगरक्षक की जान चली गई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)