New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/25/W3NNw5W8flTWa5Y33I8k.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बलोच-अमेरिकी कांग्रेस ने पाकिस्तान के उत्पीड़न से तंग आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बलोचों को भारत के नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन के लिए अनुरोध किया है। जानकारी के मुताबिक, संगठन के अध्यक्ष और बलूचिस्तान सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री तारा चंद बलोच ने पीएम मोदी को लिखा, पाकिस्तानी प्रभुत्व के खिलाफ बलोचों का राष्ट्रीय प्रतिरोध आवश्यक है और ऐसे में भारत का समर्थन मिलना बेहद जरूरी है।
I have written a letter to Prime Minister Modi which is attached in the tweet. 📢 Urging @narendramodi to lend meaningful support for a free #Balochistan! The Baloch people face oppression and genocide under Pakistan's regime. A free Balochistan would be a blessing for… pic.twitter.com/UnNJJk1dRd
— Dr. Tara Chand (@drtchand) May 23, 2025