New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/22/2W4fMH8mOzAiV934trhf.jpg)
Tension in border area
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों के खिलाफ एक अभियान चलाया है।
BREAKING: Israeli military carries out strikes on Hezbollah targets in southern Lebanon
— The Spectator Index (@spectatorindex) March 22, 2025
सूत्रों के मुताबिक इजरायली सैन्य ने बताया कि उन्होंने हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकाने पर हमला किया, जो उनकी सुरक्षा के लिए खतरा बन रहा था। इस बीच, हिजबुल्लाह ने अपने ठिकानों से जवाबी हमला करने की धमकी दी है। इस हमले ने इजरायल और लेबनान के बीच सीमा क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है और स्थिति को और जटिल बना दिया है।