/anm-hindi/media/media_files/2025/06/22/trump-2025-06-22-23-46-02.jpg)
America said now is the time for peace
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: ईरान इजरायल युद्ध में रविवार अमेरिका खुले तौर पर शामिल हो गया।
अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थल फोर्डो, नतांज और एस्फाहान को निशाना बनाया। इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमेरिका सेना को हमले की बधाई दी। ट्रंप ने कहा, हमने उनके परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया, अब ईरान को शांति के रास्ते पर आना चाहिए।
इससे पहले ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए हमले की जानकारी दी थी।
उन्होंने एक पोस्ट लिखते हुए कहा था कि "हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत सफल हमला पूरा कर लिया है, जिनमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान शामिल हैं। सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं। अब शांति का समय है! उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इस हमले की जानकारी दी।