/anm-hindi/media/media_files/2025/06/22/us-attack-on-iran-2025-06-22-11-30-30.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए उसके तीन परमाणु स्थलों को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक, जिनमें "फोर्डो, नतांज और एस्फाहान" शामिल हैं। इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। जिसमें उन्होंने अमेरिका सेना को हमले की बधाई दी।
ट्रंप ने कहा , हमने उनके परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया, अब ईरान को शांति के रास्ते पर आना चाहिए। इससे पहले ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए हमले की जानकारी दी थी। उन्होंने एक पोस्ट लिखते हुए कहा था कि "हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत सफल हमला पूरा कर लिया है, जिनमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान शामिल हैं। सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं।
America which till now talked about peace has attacked Iran. The thing to think about is whether America wants World War 3.
— SUNITA (@SaffronSunita) June 22, 2025
It seems Trump is angry because he did not get the Nobel Prize😹#B2#Khamenei#IsraeliranWar#Iran#USAirForce#WWIII#nuclear#USApic.twitter.com/PeLWSu4lJs