/anm-hindi/media/media_files/2025/10/11/ireland-2025-10-11-11-40-55.jpg)
Irish Parliament Speaker Verona Murphy welcomed
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: स्वदेशी और मेक इन इंडिया की भावना को प्रतोसहित करने के लिए आयोजित साड़ी महोत्सव में आयरलैंड की संसद की माननीय अध्यक्ष, सुश्री वेरोना मर्फी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। माननीय मर्फी नेइस दौरान असाधारण और दुर्लभ सन्देश दिया।/anm-hindi/media/post_attachments/6b924eff-b86.jpg)
भारतीय दूतावास में माननीय अध्यक्ष मर्फी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए, राजदूत अखिलेश मिश्र ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए माननीय मर्फी के असाधारण और अभूतपूर्व सद्भाव के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने विशेष रूप से माननीय मर्फी द्वारा वर्षों से अपने निर्वाचन क्षेत्र वेक्सफ़ोर्ड में भारतीय समुदाय को दिए जा रहे निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन की सराहना की। साड़ी महोत्सव में उनकी उपस्थिति, हाल ही में भारतीयों पर हुए हमलों की पृष्ठभूमि में, विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।/anm-hindi/media/post_attachments/14e49fdd-a27.jpg)
राजदूत ने माननीय मर्फी को आयरलैंड में भारतीय महिला स्वास्थ्य और तकनीकी विशेषज्ञों की उत्कृष्ट भूमिका की जानकारी दी I भारतीय महिला नागरिक उच्चतम औसत आय अर्जित करने वालों में से हैं तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और नवाचार के अत्याधुनिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं।/anm-hindi/media/post_attachments/3357a9ac-c4e.jpg)
इसके लिए उन्होंने आयरलैंड में महिलाओं के सर्वतोमुखी विकास के उत्कृष्ट अवसरों और उनके अनुकूल व्यवस्था तंत्र की तथा आयरिश समाज में विद्यमान भारतीयों के प्रति स्वाभाविक मैत्रीभाव की सरहाना की I
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)