/anm-hindi/media/media_files/Q1Qd4goZlZWygHPNrDTx.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: सोमवार रूस में एक यूक्रेनी ड्रोन उड़ता हुआ सीधे 38 मंजिला हाईराइज बिल्डिंग में जा घुसा। यूक्रेन द्वारा किया गया इस हमले ने 23 साल पहले वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले की याद ताज़ा कर दी हमला। यूक्रेनी ड्रोन के वोल्गा स्काई ईमारत से टकराने से कम से कम 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। बिल्डिंग के नीचे खड़ी 20 से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। एक महिला गंभीर भी रूप से घायल हो गई, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
A UJ-26 "Bober" drone hit the high rise building in Saratov. In addition to the "Bober" drone, there was also a "Lyutyi" drone involved, but its fate is currently unknown. pic.twitter.com/IOQECJpIZb
— NOELREPORTS 🇪🇺 🇺🇦 (@NOELreports) August 26, 2024
इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ड्रोन उड़ता दिख रहा है, वह सीधा 38 मंजिला हाईराइज बिल्डिंग में घुस गया और आग लग जाती है। बिल्डिंग के शीशे टूटने की वजह से नीचे खड़ीं 20 से ज्यादा गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। मॉस्को के गवर्नर ने हमले का आरोप यूक्रेन पर लगाया है। यूक्रेन ने इस पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। जानकारी के मुताबिक ड्रोन यूक्रेन की तरफ से दागा गया था।