/anm-hindi/media/media_files/2024/12/29/xLmDFUnEhYmNGY97tqxI.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रविवार को बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई। सूत्रों के मुताबिक हादसे में 181 लोगों में से 85 लोगों के शव बरामद हुए हैं। जबकि 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। इसके अलावा अन्य 94 यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त प्लेन के लैंडिग गियर में खराबी आई थी। इसकी वजह से प्लेन को बिना लैंडिंग गियर के लैंड करना पड़ा। लैंड करने के बाद प्लेन रनवे पर फिसलता हुआ, एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकराकर क्रैश हो गया। इसके बाद प्लेन आग के गोले में बदल गया। एजेंसी के मुताबिक विमान में 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री सवार थे।
#BREAKING: New video shows moment Boeing 737-800 plane carrying 181 people onboard crashed at Muan International Airport in South Korea. 47 passengers were killed. https://t.co/9ykhWG6rhmpic.twitter.com/Jd8QiuJtPs
— Insider Wire (@InsiderWire) December 29, 2024