/anm-hindi/media/media_files/4CQ2BU3ETUbbizMC2QSB.jpg)
Gujarat Titans VS Sunrise Hyderabad
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : आज आईपीएल (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) से है। गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। इस टीम ने 12 में से आठ मैच जीते हैं और इस टीम के पास 16 अंक हैं। यह मैच जीतकर गुजरात की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। पिछले मैच में इस टीम को मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में यह टीम वापसी करने के लिए बेताब होगी। इधर, हैदराबाद के पास 11 मैच में आठ अंक हैं। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस टीम को हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी है।