New Update
/anm-hindi/media/media_files/VRAvbdQUJbWJObKqnbxg.jpg)
Third wicket of Gujarat Titans fell
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: एक विकेट के नुकसान के बाद शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर गुजरात टाइटंस की पारी संभाली और इन दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी के चलते गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 100 रन के करीब पहुंच गया। लेकिन 89 रन के स्कोर पर गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट गिरा है। साई सुदर्शन 20 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद 106 रन के स्कोर पर गुजरात टाइटंस का तीसरा विकेट गिरा है। कप्तान हार्दिक पांड्या 11 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। अब शुभमन गिल के साथ डेविड मिलर क्रीज पर हैं।