New Update
/anm-hindi/media/media_files/GAHfXMRVHjevEb5l3ZQC.jpg)
Mumbai Indians got second blow
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: 213 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को नौवें ओवर में 76 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। ईशान किशन (Ishaan Kishan) 23 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल कैमरन ग्रीन (cameron green) 23 गेंदों में 42 रन और सूर्यकुमार यादव तीन गेंदों में सात रन बनाकर क्रीज पर हैं। मुंबई को अब 66 गेंदों में 129 रन की जरूरत है।