/anm-hindi/media/media_files/SYALbMDXhGU3fAIJBAOs.jpg)
got second blow in the same over Vs RCB
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 199 रन बनाए हैं। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। 52 रन के स्कोर पर मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा है। वनिंदू हसरंगा ने एक ही ओवर में ईशान किशन (Ishaan Kishan ) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट (Out) किया। पावरप्ले खत्म होने के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 62 रन है।