New Update
/anm-hindi/media/media_files/fIcuAo2otqscGinhRpWX.jpg)
score after first over VS RR
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 52वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स(RR) के बीच है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और दो विकेट खोकर 214 रन बनाए हैं। हैदराबाद के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा है। 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। एक ओवर का खेल होने के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 4 रन है।