New Update
/anm-hindi/media/media_files/a7ZFmD41ZiNHLfeUkDkA.jpg)
Gujarat Titans crossed 50 runs
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। एक विकेट के नुकसान पर गुजरात टाइटंस का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी क्रीज पर है। ये दोनों अच्छी गति से रन बना रहे हैं। पावरप्ले के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 56 रन है।