New Update
/anm-hindi/media/media_files/2pBtntEineRLAObqwCyp.jpg)
gujrat close 100 run
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। एक विकेट के नुकसान के बाद शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर गुजरात टाइटंस की पारी संभाली है और बेहतरीन साझेदारी कर चुके हैं। इन दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी के चलते गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 100 रन के करीब पहुंच गया है।