New Update
/anm-hindi/media/media_files/vR00ItZs4YwBezVhjfZ0.jpg)
Gujarat made its biggest score
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आईपीएल (IPL 2023)में आज रोहित शर्मा की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का मुकबला रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से चल रही है। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा है। आईपीएल के इतिहास में यह गुजरात टाइटंस का सबसे बड़ा स्कोर है। निर्धारित 20 ओवर में गुजरात की टीम ने छह विकेट खोकर 207 रन बनाए।