/anm-hindi/media/media_files/ZRrbcVF1hGbpfNNvat2i.jpg)
Chennai got the third blow
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को तीसरा झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। दर्शन नालकंडे की गेंद पर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उनका कैच लिया। वह 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट (Out) हो गए। चेन्नई ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 125 रन बना लिए हैं।