independence day 2023 : जो इतिहास में कभी नहीं हुआ, अब 15 अगस्त को होगा

ध्वज संहिता का उचित सम्मान करते हुए झंडा उचित और उचित तरीके से फहराया जाए।' यह निर्देश सभी सरकारी भवनों, स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों पर लागू होता है। इन्हें विशेष रोशनी से भी सजाया जाएगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jammu kashmir 0708

Independence Day in Jammu and Kashmir

एएनएम न्यूज़ , ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बीते दिनों से ऐसा कुछ हो रहा है जो इतिहास (history) में कभी नहीं हुआ या फिर दशकों से नहीं हो रहा है। इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) पर प्रशासन ने सभी सरकारी अधिकारियों को केंद्र के मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान (Meri Mitti Mera Desh campaign) में शामिल होने को कहा और 15 अगस्त से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डीपी बदलने को कहा है। इस डीपी में अधिकारियों और कर्मचारियों को तिरंगे, मिट्टी और दीये के साथ तस्वीरें लेकर लगाने को कहा है। 

सूत्रों के मुताबिक एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है, 'सभी सरकारी अधिकारी और बड़े पैमाने पर जनता अपने घरों पर तिरंगा फहराएगी। हालांकि, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ध्वज संहिता का उचित सम्मान करते हुए झंडा उचित और उचित तरीके से फहराया जाए (Tiranga hoisting)।' यह निर्देश सभी सरकारी भवनों, स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों पर लागू होता है। इन्हें विशेष रोशनी से भी सजाया जाएगा।