स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: होलिका दहन के साथ ही काशी में फाग का रंग चढ़ जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस बार होलिका का दहन 13 मार्च यानी आज होगा। भद्रा होने के कारण होलिका दहन के लिए रात में ही मुहूर्त मिल रहा है। ज्योतिषाचार्य ऋषि द्विवेदी ने बताया कि भद्रा दिन में 10:02 बजे आरंभ हुई और रात 10:37 बजे तक रहेगी। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11:26 बजे से रात 12 बजे तक रहेगा।