Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/JhJDUiVyLkBaXgPgIFIQ.jpg)
Happiness turned into mourning
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कोटा के मोईकलां में बड़ा हादसा हुआ है। मोईकलां में परवन नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर बपावर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक तीनों बच्चों के शव नदी से बाहर निकाला गया। मृतक तीनों बच्चों में दो बालक व एक बालिका। सूत्रों के मुताबिक होली खेलने के बाद नदी में नहाने गए दो सगे भाई-बहन समेत तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।