New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/14/5IwT56ke6XM0Tij0ntVE.jpg)
Soldiers posted at border posts on the border are celebrating Holi
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारत-बांग्लादेश सीमा के सीमा चौकियों (बीओपी) पर तैनात बीएसपी के जवान होली मना रहे हैं। इस संबंध में बीएसएफ के महानिरीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने कहा, "यहां तैनात सभी जवान देश की सुरक्षा में लगे हैं। मैं उन्हें और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पता है कि उनके परिवार हजारों मील दूर हैं, लेकिन पूरा देश उनके साथ है।"