स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आरआरबी की ओर से जूनियर इंजीनियर- CEN 3/ 2024 (जेई व अन्य पद) भर्ती पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 5 मार्च 2025 को घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है। एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थी जोन के अनुसार मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा केवल वे ही दूसरे चरण के एग्जाम (CBT 2) के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।