अब इस देश पर डोरे डाल रहा है चीन

चीन ने अब अफ्रीकी देश अंगलोला पर अपनी नजरें गड़ा दी है। चीन का मकसद साफ है, खर्च करो, जमीन हासिल करो और अनाज उगाकर अमेरिका और ब्राजील पर अपनी खाने-पीने की जरूरतों के लिए जो निर्भरता है

author-image
Jagganath Mondal
New Update
china

China

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चीन ने अब अफ्रीकी देश अंगलोला पर अपनी नजरें गड़ा दी है। चीन का मकसद साफ है, खर्च करो, जमीन हासिल करो और अनाज उगाकर अमेरिका और ब्राजील पर अपनी खाने-पीने की जरूरतों के लिए जो निर्भरता है, उसे धीरे-धीरे खत्म कर दो।  हाल ही में चीन की दो सरकारी कंपनियों ने अंगोला में करीब 2900 करोड़ रुपये (350 मिलियन डॉलर) का निवेश करने का करार किया है। इसके तहत वो वहां की हजारों हेक्टेयर जमीन पर सोयाबीन, मक्का और अनाज की खेती करेंगे। हाल के वर्षों में वह तंजानिया, इथियोपिया और बेनिन जैसे देशों में भी सोयाबीन परियोजनाओं में निवेश कर चुका है।