फ्री फायर ऑनलाइन गेम बना जान का दुश्मन

मोबाइल गेम्स की लत में मध्य प्रदेश के इंदौर में 13 साल के बच्चे ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। गेम का टास्क पूरा नहीं हुआ तो बच्चा 3000 रुपये हार गया। मां को बात पता चली तो उन्होंने बच्चे को डांटा। बस फिर बच्चे ने सुसाइड कर लिया। घटना इंदौर के

author-image
Jagganath Mondal
New Update
free fire online game

free fire online game

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मोबाइल गेम्स की लत में मध्य प्रदेश के इंदौर में 13 साल के बच्चे ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। गेम का टास्क पूरा नहीं हुआ तो बच्चा 3000 रुपये हार गया। मां को बात पता चली तो उन्होंने बच्चे को डांटा। बस फिर बच्चे ने सुसाइड कर लिया। घटना इंदौर के अनुराग नगर इलाके की है। सातवीं क्लास में पढ़ने वाला अकलंक जैन ऑनलाइन गेम फ्री फायर समेत कई गेम्स का दीवाना था। पुलिस जांच में सामने आया कि अकलंक ने गेम का टास्क पूरा करने के लिए मां के डेबिट कार्ड से तीन हजार रुपये खर्च कर दिए थे। पैसे कटने पर मां ने डांटा, जो शायद अकलंक बर्दाश्त नहीं कर सका। नाराज होकर वह कमरे में चला गया। और कुछ देर बाद उसका छोटा भाई अविकल भी कमरे में गया। उसने भाई को फंदे पर लटका हुआ देखा तो रोता हुआ बाहर भागा। बीते कुछ महीनों में इंदौर में ही 10 से ज्यादा ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां ऑनलाइन गेमिंग बच्चों की जान पर बन आई। ये घटनाएं बताती हैं कि गेमिंग लत अब मनोरंजन नहीं, मानसिक स्वास्थ्य का खतरा बन चुकी है।