New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/09/x4R5ikDH9yjQGFFaszvE.jpg)
brother in law killed brother in law
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ज्योति नगर में प्रेम विवाह से नाराज युवक ने जीजा जगतपुरी निवासी ऋतिक (20) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी से पर्दा उठाकर चार आरोपियों को दबोच लिया। मुख्य आरोपी की पहचान शिवम (20) के अलावा इसके तीन दोस्त सोनू, सूरज और विशाल के रूप में हुई है। पुलिस को पता चला कि छह माह पूर्व ऋतिक ने अशोक नगर, ज्योति नगर निवासी शिवम की बहन से प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद वह शिवम की बहन से मारपीट करने के अलावा परिजनों से गाली-गलौज करता था। इसके बाद पुलिस ने शिवम व दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान शिवम ने खुलासा किया कि वह बहन के प्रेम विवाह से नाराज था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)