/anm-hindi/media/media_files/2025/01/01/z28tBDmYtpj208bk3nuR.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नववर्ष 2025 के अवसर पर पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित हुए हैं।
सेंट्रल रेंज के डीआईजी चरण सिंह मीना ने कहा, "नए साल के पहले दिन सुबह दो बजे से ही हजारों श्रद्धालुओं ने पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन शुरू कर दिए और वे सुचारू व्यवस्था के साथ शांतिपूर्वक दर्शन करने में सक्षम रहे... श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बैरिकेड्स, चिकित्सा सहायता, सीसीटीवी निगरानी सहित व्यापक व्यवस्था की गई है।"
#WATCH | Puri, Odisha | Devotees gather in large numbers to offer prayers at Lord Jagannath Temple in Puri on the occasion of New Year 2025
— ANI (@ANI) January 1, 2025
Central Range DIG Charan Singh Meena says, "... Thousands of devotees started visiting Lord Jagannath at Puri from 2 AM on New Year's first… pic.twitter.com/gPwhlSqo8N